समर्थन मूल्य पर 1975 रुपये क्विंटल गेंहू और चना मसूर 5100 तो सरसों 4650 रुपये क्विंटल खरीदेंगे

समर्थन मूल्य पर 1975 रुपये क्विंटल गेंहू और चना मसूर 5100 तो सरसों 4650 रुपये क्विंटल खरीदेंगे

pशाजापुर। समर्थन मूल्य खरीदी में किसानों को वर्तमान में बाजार में मिल रहे उपज के दामों से ज्यादा कीमत मिलेगी। जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी के दौरान शासन द्वारा गेहूं को 1975 रुपये क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। जबकि चना तथा मसूर के दाम 5100 रुपये क्विंटल दिए जाएंगे। इसी तरह सरसों उपज पिछले के दाम किसानों को 4650 रुपये क्विंटल दाम दिए जाएंगे। किसानों से समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी 27 मार्च से की जाएगी। खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। है। उपार्जन केंद्र पर आने के लिए किसानों को एसएमएस भेजे जाएंगे।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2021-03-25

Duration: 00:04

Your Page Title