ढाका में दाऊदी बोहरा समुदाय से मिले PM Modi , बंगाल चुनाव से लेकर चीन तक पर नज़र। Modi in Bangladesh

By : Jansatta

Published On: 2021-03-26

10 Views

04:43

PM Modi Bangladesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं। कोरोना काल शुरू होने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। उन्होंने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया। यहां उन्होंने पौधारोपण भी किया और विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। इसके बाद वह ढाका के एक होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। वो दाउदी बोहरा समुदाय से भी मिले। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि पीएम मोदी बंगाल चुनाव से लेकर चीन तक इस एक दौरे से कई निशाने लगाने की फिराक में हैं। इस बीच अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में पाकिस्तानी और कुछ बांग्लादेशी अप्रवासियों ने मोदी की ढाका यात्रा पर विरोध जताया है।

Trending Videos - 31 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 31, 2024