विक्रय के लिए सबसे ज्यादा गेहूं की उपज की आवक होने की संभावना

विक्रय के लिए सबसे ज्यादा गेहूं की उपज की आवक होने की संभावना

pशाजापुर। सरकारी खरीदी के दौरान सबसे ज्यादा आवक गेहूं उपज की होगी। रकबा ज्यादा होने के साथ ही दाम भी इसके प्रमुख कारण है। दरअसल, किसानों के अपने गेहूं को समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने में ज्यादा रूचि दिखाने की संभावना है। क्योंकि सरकारी खरीदी में गेहूं 1975 रुपये क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।जबकि बाजार में उसी क्वालिटी का गेहूं बेचने पर औसतनदाम कम मिल रहे हैं।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2021-03-27

Duration: 00:04

Your Page Title