महिलाओं ने परंपरा अनुसार की होली की पूजन अर्चना

महिलाओं ने परंपरा अनुसार की होली की पूजन अर्चना

pशाजापुर। कालापीपल क्षेत्र के ग्राम बेहरावल में परम्परा  अनुसार इस वर्ष कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सुभाष चौक, होली टेकरे, पटवा मोहल्ला, तिवारी कालोनी इन चारों स्थानो पर शाम 6 बजे से देर रात तक महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए होली का कंकु,चावल, दीपक ,नेवेद आदि सामग्री से पूजा-अर्चना  किया। इसी के साथ विद्युत मंडल की मनमानी से होली के पावन त्यौहार पर होली पूजन करना था, वही 1 घंटे की घोषित बिजली कटौती से महिलाओं को  अंधेरे में पूजन कर अपने घर लौटना पड़ा , साथ ही पूरे गांव में अंधेरा छाया रहा । p


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2021-03-28

Duration: 00:04

Your Page Title