दाऊ जी हुरंगे के साथ बृज की 40 दिवसीय होली का हुआ समापन

दाऊ जी हुरंगे के साथ बृज की 40 दिवसीय होली का हुआ समापन

दाऊ जी हुरंगे के साथ बृज की 40 दिवसीय होली का हुआ समापनbr #dau ji hurange #holi ka hua samapan br मथुरा ब्रज में होली की धूम धुल होली के बाद भी गूँज रही है। भले ही राधा-कृष्ण होली का समापन धूल होली के साथ हो गया हो, लेकिन श्री कृष्ण के बड़े भाई और ब्रज के राजा बलराम जी की नगरी में आज भी होली खेली गई। अनोखे तरीके से खेली गई इस होली में ग्वालों के कपडे फाड़ कर कोड़ा बनाकर हुरियारिनों ने उन्हीं पर बरसाए। हुरंगे की अलौकिक छटा देखते ही बन रही थी।


User: Patrika

Views: 10

Uploaded: 2021-03-30

Duration: 02:21

Your Page Title