विद्युत शार्ट सर्किट से जला गेहूं खेत

विद्युत शार्ट सर्किट से जला गेहूं खेत

pप्रतापगढ़: कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव में आज दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट से डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया विद्युत विभाग के कर्मचारियों का फोन नहीं उठा। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सरसत पुर गांव निवासी शिवरतन यादव व शिव प्रसाद यादव के खेत में विद्युत पोल गड़ा हुआ है शॉर्ट सर्किट से मंगलवार की दोपहर जब तूफान शबाब पर था उस समय खेत में आग लग गई और देखते ही देखते डेढ़ बीघा गेहूं की फसल राख में तब्दील हो गई बिजली विभाग के जेई को लिए फोन लगाया लेकिन विद्युत जेई का फोन नहीं उठा नहीं तो कुछ ना कुछ बचाया जा सकता था । किसान का करीब ₹30000 की क्षति हुई। p


User: Bulletin

Views: 15

Uploaded: 2021-03-30

Duration: 00:50

Your Page Title