इस हाल में बरगद के पेड़ से लटका मिला मासूम

इस हाल में बरगद के पेड़ से लटका मिला मासूम

इस हाल में बरगद के पेड़ से लटका मिला मासूमbr #Is haal me mila #latka hua #masoombr बाराबंकी में आज एक बरगद के पेड़ से 12 वर्षीय बच्चे का शव लटकता मिला । मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने अपनी जाँच शुरू की मगर जिले के आलाधिकारी जब मौके पर पहुँचे तो स्थानीय पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी जाँच में लगा दिया । पुलिस जल्द ही इस घटना के खुलासे के दावा कर रही है । बाराबंकी जनपद के थाना लोनी कटरा इलाके के गाँव शिवनाम के योगिनी मन्दिर के जंगल में आज एक 12 वर्षीय मासूम का शव लटकता दिखाई दिया । इस शव को देखते ही लोग आशंका जताने लगे कि किसी ने इसे मार कर शव को पेड़ से लटकाया है । ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने आकर जाँच शुरू कर दी ।


User: Patrika

Views: 9

Uploaded: 2021-03-31

Duration: 01:19

Your Page Title