ग्राम तिंगजपुर में बुजुर्गों को लगाई कोरोना वैक्सीन

ग्राम तिंगजपुर में बुजुर्गों को लगाई कोरोना वैक्सीन

pशाजापुर। बुधवार को ग्राम तिंगजपुर में बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया गया। डॉ विनोद पाटीदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 40 बुजुर्गों कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने अधिक से अधिक ग्रामीणों से कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने की अपील की है। टीकाकरण में एएनएम कृष्णा मालवीय , आशा कार्यकर्ता देव राठौर, आंगनबाड़ी संतोष सिसोदिया, आशा कार्यकर्ता जयकुवर सिसोदिया , सचिव विक्रमसिह मेवाङा, सहायक रोजगार आनंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।p


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2021-03-31

Duration: 00:09