600 साल पुराने नौचंदी मेले पर कोरोना का ग्रहण

600 साल पुराने नौचंदी मेले पर कोरोना का ग्रहण

600 साल पुराने नौचंदी मेले पर कोरोना का ग्रहणbr #600saal purane #nauchandi mele par #laga corona ka garhanbr पश्चिमी उप्र की शान और संप्रदायिक एकता का प्रतीक मेला नौंचदी पर कोरोना संक्रमण का इस बार भी असर देखने को मिल रहा है। महापौर सुनीता वर्मा द्वारा डीएम को दिए पत्र में मेला नौंचदी को इस बार रदद करने की मांग की है। बता दे कि वर्ष 2020 में भी नौचंदी मेला कोरोना संक्रमण के चलते रदद कर दिया गया था। कमोवेश इस बार भी कोरोना संक्रमण के बढते खतरे तो देखते हुए मेला रदद करने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। मेरठ का नौचंदी मेला सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उप्र में प्रसिद्ध है। इस मेले की खासियत है कि यह हिेंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।


User: Patrika

Views: 19

Uploaded: 2021-04-01

Duration: 02:49

Your Page Title