पर्यावरण संरक्षण के लिए महिलाए बना रहीं कपड़े के झोले

पर्यावरण संरक्षण के लिए महिलाए बना रहीं कपड़े के झोले

pशुजालपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए हरिद्वार कब को पालीथिन मुक्त बनाने हेतु सामाजिक संस्थाओं द्वारा कपड़े के दझोलें मेले में मुफ्त बांटने के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में मण्डी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकाओं रजनी वैष्णव, सुषमा नेमा, संयुक्ता गायकवाड़, प्राचार्य ज्योति धनगर व उड़ान मंच की अलका देशमुख, लता राठौर,वंदना चौहान,रजनी शर्मा,मधु मंडलोई सहित सामाजिक कार्यकर्ता बहनों के द्वारा कपड़े के झोले बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। शिशु मंदिर की प्राचार्य ज्योति धनगर ने बताया कि उक्त कार्य में भैया-बहिनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। झोले एकत्रित कर हरिद्वार भेजने की व्यवस्था की जा रही है। गणमान्य महिलाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्य की मुक्त कंठ से सराहना लोगों द्वारा की गई।p


User: Bulletin

Views: 10

Uploaded: 2021-04-01

Duration: 00:04

Your Page Title