विवाह मंडप में लगी अचानक भीषण आग, मचा कोहराम

विवाह मंडप में लगी अचानक भीषण आग, मचा कोहराम

विवाह मंडप में लगी अचानक भीषण आग, मचा कोहरामbr #Vivah mandap me lagi #Bhian aag #Machakohram br मेरठ कैंट वेस्ट एन्ड रोड स्थित जैन विवाह मंडप में आज सुबह उस समय आग लगी जब मंडप स्वामी पंडाल के भीतर वेल्डिग मशीन से कुछ काम कर रहा था। आग लगते ही मंडप के भीतर काम कर रहे लोग बाहर की ओर भागे। मंडप स्वामी सतीश चंद्र जैन ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाडियां पहुंच गई और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मंडप के भीतर डेकोरेशन करने को लेकर वेल्डिंग का काम चल रहा था। वैल्डिंग की एक चिंगारी से मंडप में आग लग गई। बताया जा रहा है कि मंडप के भीतर आग बुझाने के लिए फायर सिलेंडर भी मौजूद नही थी। जिससे आग और भड़क उठी।


User: Patrika

Views: 20

Uploaded: 2021-04-01

Duration: 01:39

Your Page Title