पैसे के मामले को लेकर दबंगो ने घर में घुसकर मार-पीट किया

पैसे के मामले को लेकर दबंगो ने घर में घुसकर मार-पीट किया

पैसे के मामले को लेकर दबंगो ने घर में घुसकर मार-पीट कियाbr #Paise ke mamle ko lekar #Dabango ne kiya #marpit br थाना कमालगंज क्षेत्र के देवरान गढ़िया ग्राम में उस समय हड़कंप मच गया जब पैसे के विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई एक पक्ष के 1 दर्जन से अधिक लोग घर में घुसकर महिलाओं बच्चों के साथ मारपीट करने लगे मारपीट की घटना होने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया लाठी-डंडों से लैस एक दर्जन हमलावरों ने महिलाओं बच्चों को घर में घुसकर जमकर पीटा मारपीट की घटना से एक ही घर के तकरीबन एक दर्जन बच्चे महिलाएं घायल हो गए महिलाओं के साथ मारपीट के बाद घटनास्थल से दबंग फरार हो गए वही घायल बच्चे में महिलाएं सीएससी अस्पताल कमालगंज पहुंचे जहां डॉक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार कर फ़िलहाल घर भेज दिया है एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लोहिया में रेफर कर दिया है फिलहाल पीड़ित घायल परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की एनसीआर दर्ज कर लिया और कार्यवाही की बात कर रही है


User: Patrika

Views: 3

Uploaded: 2021-04-01

Duration: 03:04

Your Page Title