ट्रेक्टर ट्राली पलटी, एक युवक की मौत

ट्रेक्टर ट्राली पलटी, एक युवक की मौत

pशाजापुर। मोहन बड़ोदिया में गुरुवार दोपहर को नलखेड़ा रोड मोहना जोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली खंच्ची में पलटी खा गया जिससे एक युवक की मौत व एक घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नलखेड़ा रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे ट्रेक्टर ट्राली लेकर बड़ाँगाव से मोहन बड़ोदिया आ रहें थे कि अचानक मोहाना जोड़ पर संतुलन बिगड़ने से ट्रेक्टर ट्राली पलटी खा गया जिससे एक युवक अजय पिता ओमप्रकाश मालवीय उम्र 17 साल निवासी बड़ागाव की मौके पर ही मौत हो गई और एक कान्हा पिता दिनेश बड़ागांव घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उसका इलाज जारी है।p


User: Bulletin

Views: 32

Uploaded: 2021-04-01

Duration: 00:41

Your Page Title