जिले का अपने किस्म का पहला क्राइमटेस्ट ड्राइव के बहाने i 20 कार ले उड़ा बदमाश

जिले का अपने किस्म का पहला क्राइमटेस्ट ड्राइव के बहाने i 20 कार ले उड़ा बदमाश

pलखीमपुर खीरी। जिले में अपने किस्म की पहली अजीबोगरीब लूट की घटना से हड़कंप है। एलआरपी पर स्थित हुंडई कार शोरूम एकेसी हुंडई पर एक ग्राहक आया और i 20 कार को पसंद किया। टेस्ट ड्राइव के बहाने लखीमपुर से दस किलोमीटर दूर बहराइच मार्ग पर शोरूम के दो कर्मचारियों निखिल व प्रखर को असलहे की नोक पर उतार दिया और कार ले उड़ा । शोरूम पर उक्त लुटेरे ने जयदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब के डीएल की फोटोकॉपी दी। यह डीएल ऑनलाइन पर दिख नही रहा। सूचना मिलते ही एसपी विजय ढुल शोरूम पहुंचे और जिले व बॉर्डर की पुलिस को अलर्ट भेजा। सभी पेट्रोल पंपों को सतर्क किया गया है। वाहनों की जांच की जा रही है।मोबाइल सर्वीलान्स व अन्य सूत्रों के आधार पर पुलिस आरोपी व कार तक शीघ्र पहुंचने का प्रयास कर रही है।p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2021-04-01

Duration: 01:52

Your Page Title