तीन दिन पहले चोरी मोटरसाइकिल बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार

तीन दिन पहले चोरी मोटरसाइकिल बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार

pशाजापुर। कालापीपल मंडी से तीन दिन पहले चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं चोरों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार फरियादी जीवनसिंह पुत्र केदारसिंह निवासी गोदना थाना सलसलाई ने अपनी मोटरसाइकिल यादव होटल के सामने भरदी चौराहा कालापीपल से 29 मार्च को चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपित सचिन पुत्र गोविंद मालवीय निवासी अययापुर थाना सलसलाई एवं मनोज पुत्र शिवनारायण अहिरवार निवासी पानखेड़ी को 31 मार्च को पकड़ा एवं उनके कब्जे में से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय शुजालपुर में पेश किया गया।p


User: Bulletin

Views: 19

Uploaded: 2021-04-02

Duration: 00:04

Your Page Title