घर में ही होली खेल रहे बच्चे संक्रमण ने कम किया त्यौहार का उत्साह

घर में ही होली खेल रहे बच्चे संक्रमण ने कम किया त्यौहार का उत्साह

pशाजापुर। शुक्रवार को रंग पंचमी के पर्व पर भी शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। रंग पंचमी का उत्साह गायब है। हालांकि छोटे बच्चे आपस में रंग खेलकर त्यौहार मना रहे हैं। यह भी घरों के अंदर रहकर ही एक दूसरे को रंग गुलाल और पिचकारी चलाकर त्यौहार मना रहे हैं। दरअसल जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में यह सावधानी जरूरी भी है। प्रशासन के आला अधिकारियों ने आमजन से आग्रह किया है कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाएं, भीड़ वाले इलाकों में ना जाएं। जहां तक हो अपने घरों में ही रहेमp


User: Bulletin

Views: 22

Uploaded: 2021-04-02

Duration: 00:20