आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बसपा प्रत्यासी की गाड़ी सीज

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बसपा प्रत्यासी की गाड़ी सीज

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बसपा प्रत्यासी की गाड़ी सीजbr #achar sanhita ka ulanghan #Baspa neta ki gadi seazbr ललितपुर इन दिनों पंचायत चुनावों का जोर चल रहा है जिसमें प्रत्याशियों द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं । यहां तक कि बिना इस तरह के वाहनों पर पार्टी के झंडा बैनर लगाकर अपना प्रचार करने में जुट गई है । जबकि वर्तमान में जनपद में चुनावी आचार संहिता चल रही है और ऐसे क्रियाकलापों के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता पड़ती है । लेकिन कुछ दबंग प्रवृत्ति के प्रत्याशी इसे मुनासिब नहीं समझते और बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं । हालांकि ऐसा मामला संज्ञान में आने के बाद यातायात प्रभारी अनुज गंगवार ने वाहन को सीज किया और महज 2000 का चालान काट कर मामले को रफा-दफा कर दिया।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2021-04-02

Duration: 01:13

Your Page Title