संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे ओमप्रकाश राठौर का निधन, संघ परिवार ने दी श्रद्धांजलि

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे ओमप्रकाश राठौर का निधन, संघ परिवार ने दी श्रद्धांजलि

pशाजापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाजापुर नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता , पूर्व में शाजापुर जिला कार्यवाह, उज्जैन विभाग सहकार्यवाह (राजगढ़ जिला सहित) रहे तथा नवीन राठौर (मोनू) शाजापुर नगर भाजपा अध्यक्ष के पिता एवम् अनोखीलाल , इंदर,महेश राठौर ,धर्मेन्द्र राठौर के काका श्री ओमप्रकाश जी राठौर का आज दो अप्रैल को स्वर्गवास हो गया है। उनके निधन पर देवास विभाग कार्यवाह शैलेन्द्र सोनी व शाजापुर जिला संघचालक श्री हुकुमसिंह धनगर ने संघ की और श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी स्वयंसेवकों से सावधानी बरतने व शासन की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोक संतप्त परिवार को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।p


User: Bulletin

Views: 17

Uploaded: 2021-04-02

Duration: 00:04

Your Page Title