इंदौर में निगम की दादागिरी, मास्क के नाम पर अवैध वसूली और सरेराह मारपीट, वीडियो वायरल

इंदौर में निगम की दादागिरी, मास्क के नाम पर अवैध वसूली और सरेराह मारपीट, वीडियो वायरल

pइंदौर में एक बार फिर निगम की दादागिरी सामने आई है। जहां निगम के कर्मचारी लोगों ने मास्क न पहनने को लेकर जमकर वसूली कर रहे हैं साथ ही लोगों को धमकाने भी लगे हैं। रंग पंचमी के दिन भी ऐसे ही कुछ विडियो सामने आए। जिसमें निगम की पीली गैंग की हाथापाई से लेकर लोगों को धमकाते तक नजर आए। इस दौरान वह खुलकर दादागिरी करते रहे और किसी से भी नहीं डरने की बात करते रहे। रंग पंचमी पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नगर निगम जोन पर एक दुकान संचालक द्वारा इस बात की जानकारी लेना चाहिए कि आपने नगर निगम की सील के बिना ही हमें यह चालान दे दिया, लेकिन जैसे ही दुकान संचालक झोन के अंदर जाता है तो निगम कर्मी बिना मास्क लगाए बैठे हुए नजर आ रहे हैं वीडियो बनाने पर दुकान संचालक से भी अभद्रता करते हुए निगम कर्मी दिखाई दिए और अंत में मोबाइल भी दुकान संचालक से छीन लिया। p


User: Bulletin

Views: 126

Uploaded: 2021-04-03

Duration: 00:55

Your Page Title