ग्राम उगली में बनाया कंटेनमेंट एरिया

ग्राम उगली में बनाया कंटेनमेंट एरिया

pशाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र के उगली ग्राम में कोविड-19 संक्रमण फैलता नजर आ रहा है। गाँव में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग पालन न करने  और मास्क न लगाने के बाद भी यहाँ कोई अभियान नहीं चल रहा। 1 अप्रैल को आई रिपोर्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसे स्वास्थ्य विभाग की एएनएम दीपा लुखे, आशा कार्यकर्ता  एवं पंचायत के सहसचिव विष्णु प्रसाद अहिरवार द्वारा घर में ही रहने पाबन्द किया गया है। आसपास बैरिकेट्स लगाकर क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया है। p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2021-04-04

Duration: 00:04

Your Page Title