नामांकन कराने आए प्रत्याशियों ने कही यह बात

नामांकन कराने आए प्रत्याशियों ने कही यह बात

नामांकन कराने आए प्रत्याशियों ने कही यह बातbr #namankan karne aaye #Logo ne kahi #Yahbaat br नामांकन कराने आए प्रत्याशियों में प्रशासन के खिलाफ थोड़ा सा आक्रोश जरूर दिखा क्योंकि महिलाओं और पुरुषों की लाइन खड़े होने को लेकर काफी विसंगतियां देखी गई जबकि पहले महिला और पुरुषों की लाइने अलग-अलग लगवाई जाती थी लेकिन इस बार के नामांकन प्रक्रिया में कोई भी अनुशासन नहीं दिखाई पड़ा एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए नामांकन करते नजर आ रहे हैं। अलग-अलग प्रत्याशियों और राजनीतिक प्रतिनिधि पूर्व विधायक व ब्लॉक प्रमुखों ने नामांकन के समय अपने बयान में कुछ विकास और जनता की सेवा करने के वादे को दोहराते नजर आए।


User: Patrika

Views: 10

Uploaded: 2021-04-04

Duration: 04:31

Your Page Title