अखिलेश यादव के करीबी और सपा के कद्दावर नेता का निधन II अखिलेश यादव ने सभी प्रेस वार्ताएं की रद्द !

अखिलेश यादव के करीबी और सपा के कद्दावर नेता का निधन II अखिलेश यादव ने सभी प्रेस वार्ताएं की रद्द !

पंचायत चुनाव से पहले सपा के कद्दावर नेता का निधन br अखिलेश यादव के बेहद करीबी थे दिवंगत सपा नेता br सपा नेता के निधन से पार्टी में दौड़ी शोक की लहर br अखिलेश यादव ने बीच में ही रोकी अपनी प्रेस वार्ता br सपा नेता के निधन से पार्टी को लगा बड़ा झटका br कद्दावर नेता के निधन से सकते में पार्टी के कार्यकर्ता br br एक तरफ समाजवादी पार्टी पंचायत चुनावों की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ सपा को एक बड़ा झटका लगा है…सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री का आकस्मिक निधन होने से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई…जो कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे थे वो अब सकते में है…वहीं अखिलेश यादव प्रेस वार्ता कर रहे थे और जैसे ही उन्हे अपने करीबी के निधन का समाचार मिला अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता को बीच में ही रोक दिया और तुरंत मौके पर पहुंचे…दरअसल राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन हो गया….


User: Media Halchal News

Views: 2

Uploaded: 2021-04-04

Duration: 02:52

Your Page Title