आस्था के दर का जोखिम भरा रास्ता, दो मंत्रियों को नही विकास से कोई वास्ता

आस्था के दर का जोखिम भरा रास्ता, दो मंत्रियों को नही विकास से कोई वास्ता

आस्था के दर का जोखिम भरा रास्ता, दो मंत्रियों को नही विकास से कोई वास्ताbr #aastha ka dar #Jokhim bhara rasta br मथुरा होली से 1 सप्ताह बाद उड़ने वाली शीतला माता के दर पर हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर अपनी हाजिरी लगाई। वही श्रद्धालु हर वर्ष इस मुश्किल भरे रास्ते से जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हैं। जिले में दो मंत्री होने के बावजूद भी इस रास्ते का उद्धार आज तक नहीं हो पाया है। मंदिर के पुजारी बताते हैं 12 गांव के लोग शीतला माता के मंदिर आज के दिन पूजा करने के लिए आते हैं लेकिन मंदिर को आने वाले रास्ते का आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि उद्धार नहीं करवा पाया है।


User: Patrika

Views: 6

Uploaded: 2021-04-05

Duration: 01:52

Your Page Title