अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव पर कोरोना का साया II खुलासे के बाद मची खलबली !

अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव पर कोरोना का साया II खुलासे के बाद मची खलबली !

अखिलेश यादव पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा !br शिवपाल सिंह यादव के भी जद में आने का अंदेशा !br खुलासे के बाद सपा में मची चारो तरफ खलबली !br कई सपा नेताओं पर भी कोरोना का खतरा बरकरार !br आखिर क्यों है अखिलेश यादव को कोरोना होने का खतरा ?br शिवपाल सिंह को भी कोरोना होने का अंदेशा आखिर क्यो ?br br कोरोना एक बार फिर आंखे तरेर रहा है और कोरोना के केस लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं…जो रिकॉर्ड पहली लहर में नहीं टूटे वो दूसरी लहर में टूट रहे हैं…ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है…जब से ये खबर सामने आई है तब से सपा के अंदर खलबली का माहौल देखने को मिल रहा है…क्योंकि अखिलेश यादव लगातार एक के बाद एक तमाम बड़े कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं ऐसे में सबकी सांसे अटकी हुई हैं…वहीं शिवपाल सिंह यादव को लेकर भी इसी तरह का हाल है…अब सवाल इस बात का है कि आखिर चाचा भतीजे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव को कोरोना का खतरा बढ़ा कैसे हैं…दरअसल कल ही सपा नेता और पूर्व मंत्री भगवती सिंह निधन हुआ है…और उनके शरीर की जांच की गई जिसमें खुलासा हुआ कि पूर्व मंत्री स्व.


User: Media Halchal News

Views: 0

Uploaded: 2021-04-05

Duration: 03:12

Your Page Title