इस ऐतिहासिक मंदिर में बिना मास्क अब नहीं मिलेगा प्रवेश

इस ऐतिहासिक मंदिर में बिना मास्क अब नहीं मिलेगा प्रवेश

इस ऐतिहासिक मंदिर में बिना मास्क अब नहीं मिलेगा प्रवेशbr #is mandir me #bina mask #Ab mandi me pravesh Nahi br मेरठ में एक बार फिर से कोरोना की स्थिति बेकाबू होनी शुरू हो गई है। लोगों की लापरवाहियों के चलते बढ रहे कोरोना संक्रमण केा काबू करने के लिए अब मेरठ के धार्मिक स्थलों में भी प्रवेश के लिए कुछ सख्ती लागू कर दी गई है। इस कड़ी में ऐतिहासिक मंदिर काली पल्टन औघडनाथ में अब श्रद्धालुओं केा बिना मास्क और सैनिटाइजर के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर समिति ने इसके लिए सख्त कदम उठाए हैं। मंदिर के भीतर प्रवेश करने वाले वाले प्रत्येक श्रद्धालुगण को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अगर किसी श्रद्धालुगण ने बिना मास्क के मंदिर परिसर के भीतर प्रवेश किया तो उनको मंदिर प्रागण से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।


User: Patrika

Views: 49

Uploaded: 2021-04-06

Duration: 03:17

Your Page Title