माता की चौकी तोड़ने पर हिंदू संगठनों में उबाल

माता की चौकी तोड़ने पर हिंदू संगठनों में उबाल

माता की चौकी तोड़ने पर हिंदू संगठनों में उबालbr #MAta ki chauki todne par #Hindu sanghathan me #bawal br मेरठ 15 साल से रखी माता की चौकी तोड़ने के विरोध में आज भाजपा और हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कैंट बोर्ड के खिलाफ षडयंत्र का आरोप लगाया और सदर पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। थाना सदर बाजार स्थित रजबन पेट्रोल पंप के पीछे पिछले 15 साल से माता की चौकी रखी हुई है। जिसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। कैंट बोर्ड की टीम सदर पुलिस के साथ माता की चौकी तोड़ने पहुंची और लोगों के विरोध के बावजूद भी चौकी तोड़ दी गई। इससे नाराज भाजपा और मंच के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। विहिप पदाधिकारियों ने सदर बाजार पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया।


User: Patrika

Views: 21

Uploaded: 2021-04-06

Duration: 03:33

Your Page Title