सुकमा हमले में शहीद का शव पहुंचा अयोध्या, उमड़ी भीड़

सुकमा हमले में शहीद का शव पहुंचा अयोध्या, उमड़ी भीड़

pअयोध्या जिले में राम नगरी के शहीद लाल राजकुमार यादव का पार्थिव शरीर सरयू घाट के लिए हुआ रवाना।भारी संख्या में लोग लगा रहे हैं नारे।हुजूम के रूप में निकली शहीद जवान की अंतिम यात्रा। हजारों की संख्या में अयोध्यावासी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर रहे हैं शव यात्रा की अगवानी। सुकमा हमले में शहीद हुआ है अयोध्या का लाल राजकुमार यादव।पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राजकुमार यादव। पुत्र ने दी मुखाग्नि।राजकीय सम्मान के साथ सरयू के तट पर दी गई अंतिम विदाई।श्रद्धांजलि देने उमड़ी समूची अयोध्या। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सशस्त्र बल ने दी सलामी।p


User: Bulletin

Views: 17

Uploaded: 2021-04-06

Duration: 00:30

Your Page Title