जल जीवन मिशन के वाहन को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर की रवानगी

जल जीवन मिशन के वाहन को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर की रवानगी

pशुजालपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बुधवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में कार्यान्वयन सहायता एजेंसी समग्र चेतना ग्रामोत्थान महिला कल्याण समिति के जागरूकता रथ को एसडीएम शुजालपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। जागरूकता रथ का उद्देश्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल के उद्देश्य को समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु ग्रामवासियों को विभिन्न विषयों से अवगत कराकर जागरूक किया जाना है। यह रथ ग्रामीणों को नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन, संचालन-संधारण में ग्रामीणों की भूमिका, पेयजल समिति का गठन, समिति में महिलाओं की भूमिका, जनसहभागिता, गुणवत्ता-जांच, जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक करेगा। शुजालपुर अनुभाग के विभिन्न गांव में जाकर रथ अभियान चलाएगा।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2021-04-08

Duration: 00:04

Your Page Title