गलत चालान की शिकायत का 72 घंटे में हल करने की सुविधा खत्म होने से लोग परेशान

गलत चालान की शिकायत का 72 घंटे में हल करने की सुविधा खत्म होने से लोग परेशान

गलत चालान की शिकायत का 72 घंटे में हल करने की सुविधा खत्म होने से लोग परेशानbr #galat chalan #72 ghante me #Sikayat ki suvidha khatam br नोएडा ट्रैफिक पुलिस का ई-चालान पोर्टल बंद हो गया है। इसके बंद होने के बाद अब घर बैठे गलत चालान की शिकायत नहीं कर पा रहे और ना ही 72 घंटे में शिकायत का निस्तारण होने की सुविधा का लाभ मिल पा रही है। फिलहाल समस्याओ का निस्तारण हेल्पलाइन नम्बर के जरिये, डीसीपी ट्रैफिक नोएडा के ईमेल के जरिये, व्हाट्सएप के जरिये और ट्वीटर के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमे समय लग रहा है। जिस से लोगो को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


User: Patrika

Views: 12

Uploaded: 2021-04-08

Duration: 01:52

Your Page Title