अखिलेश यादव का ये दांव II दलित वोट बैंक को साधने में साबित होगा तुरुप का इक्का

अखिलेश यादव का ये दांव II दलित वोट बैंक को साधने में साबित होगा तुरुप का इक्का

दलितों को साधने के लिए अखिलेश यादव का मास्टर स्ट्रोक br अखिलेश यादव के मास्टर स्ट्रोक से बीएसपी में मची खलबली br 14 अप्रैल को सपा करने वाली है एक प्रदेशव्यापी आयोजन br डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सपा करेगी बड़ा आयोजन br सपा के आयोजन से बीजेपी के माथे पर भी चिंता की लकीरें br मायावती के खेमे में भी दिखाई दे रहा खलबली का माहौल br br br 2022 विधानसभा चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को फतह करने की तैयारी में जुटी सपा एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है और दूसरे दलों के वोटबैंक को साधने के लिए सपा व्यापक तैयारी में लगी है…इसी के तहत अब सपा बीएसपी के वोटबैंक को कब्जाने का मास्टर प्लान लेकर तैयार है…सपा के प्लान से बीएसपी में तो खलबली मची ही है साथ ही साथ बीजेपी के माथे पर भी चिंता की लकीरे दिखाई दे रही हैं…आप सोच रहे हैं होंगे कि आखिर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में ऐसा क्या करने जा रही है जिसकी चर्चा इतनी जोरों से हो रही हैं…तो असल मामला ये हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश और देशवासियों से आह्वान किया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर दलित दीवाली मनाएं…अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी है और सपा नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश का पालन होगा और एक ऐसा आयोजन किया जाएगा जिससे विपक्षी दलों की नींव हिल जाएगी…वहीं अखिलेश यादव ने दलित दीवाली के आयोजन के आह्वान के मौके पर कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज संविधान खतरे में है…अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “बीजेपी के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान ख़तरे में है…जिससे बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी…इसलिए बाबासाहेब डॉ.


User: Media Halchal News

Views: 1

Uploaded: 2021-04-08

Duration: 03:47

Your Page Title