गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी, हालत यह कि दोहपर को तो क्षेत्र भट्टी की तरह तपने लगाता है

गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी, हालत यह कि दोहपर को तो क्षेत्र भट्टी की तरह तपने लगाता है

pशाजापुर। गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। हालत यह है कि दोहपर को तो क्षेत्र भट्टी की तरह तपने लगा है। अप्रैल माह के दौरान गर्मी ने भी दस्तक दी है। विगत कुछ दिनों की तरह ही गुरुवार को भी कुछ ऐसे ही हालात रहे। हालांकि अब मौसम में आज से कुछ परिवर्तन होगा। मौसम विभाग की मानें तो आज व कल बादल छाए रहेंगे। गुरुवार अलसुबह से आसमान साफ रहा। सुबह 9 बजे के लगभग धूप तीखी होने लगी। दोहपर तक तो गर्मी और चरम पर पहुंच गई। इस दिन तापमान 38.35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 23.


User: Bulletin

Views: 8

Uploaded: 2021-04-09

Duration: 00:08

Your Page Title