बाजार से गायब हुए रेमेडिसिवर इंजेक्शन, कोरोना मरीज और परिजन परेशान

बाजार से गायब हुए रेमेडिसिवर इंजेक्शन, कोरोना मरीज और परिजन परेशान

pशाजापुर। कोरोना मरीजों के उपचार के लिए रेमेडीसीवर इंजेक्शन जीवन रक्षक दवा बना हुआ है किंतु इसकी उपलब्धता नहीं होने से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है शुक्रवार दोपहर एसडीएम साहेब लाल सोलंकी डॉक्टर शुभम गुप्ता धोबी चौराहा स्थित शिवहरे मेडिकल पर पहुंचे उन्होंने यहां मेडिकल संचालक संजय शिवहरे है और अधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिदल से चर्चा की कहा कि इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी को समग्र प्रयास करने हैं दरअसल शहर में रेमेडीसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की शिकायतें भी सामने आ रही थी इसे देखते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपेक्षा आमजन कर रहे हैं किंतु इसे लेकर प्रशासन का ढुलमुल रवैया सामने आ रहा है।p


User: Bulletin

Views: 27

Uploaded: 2021-04-09

Duration: 00:10

Your Page Title