बच्चों पर भी कोरोना का कहर, एक से लेकर आठ वर्ष तक के चार मरीज

बच्चों पर भी कोरोना का कहर, एक से लेकर आठ वर्ष तक के चार मरीज

pशाजापुर। शुक्रवार को सामने आए 54 नए मरीजों में एक से लेकर आठ वर्ष तक की उम्र के चार बच्चे शामिल हैं। एक वर्ष की बच्ची और छह वर्ष का बालक सिविल लाइन शाजापुर व आठ वर्ष का एक बच्चा आदर्श कॉलोनी शाजापुर और छह वर्ष का एक बालक अवंतिपुर बड़ोदिया का निवासी है। इसके अलावा नए मरीजों में 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के तीन मरीज हैं। शेष 45 मरीज 60 वर्ष से कम आयु के हैं।p


User: Bulletin

Views: 17

Uploaded: 2021-04-09

Duration: 00:04

Your Page Title