जिला प्रशासन ने 1 करोड़ 5 लाख की सम्पति की जब्त

जिला प्रशासन ने 1 करोड़ 5 लाख की सम्पति की जब्त

जिला प्रशासन ने 1 करोड़ 5 लाख की सम्पति की जब्तbr #prasasan ne #1crore 5 lakh ki sampati ki jabt br मिर्ज़ापुर में जिला प्रशासन ने वर्षों से अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद गैंग बनाकर मड़िहान तहसील के फुलियारी गांव में अर्जित की गई शातिर अपराधी की करीब एक करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया । यह सम्पत्ति शहर कोतवाली इलाके के तरकापुर निवासी पेशेवर अपराधी बाबू खा उर्फ मो0 आजम पुत्र स्व0 फिरोज अहमद उर्फ रोज मोंहम्मद की बताई गई है । जिसकी लागत करीब एक करोड़ पांच लाख आंकी गई है ।


User: Patrika

Views: 5

Uploaded: 2021-04-10

Duration: 01:50