38 डिग्री पंहुचा पारा, 20 अप्रैल से मेरठ सहित पश्चिमी यूपी में लू का अलर्ट

38 डिग्री पंहुचा पारा, 20 अप्रैल से मेरठ सहित पश्चिमी यूपी में लू का अलर्ट

38 डिग्री पंहुचा पारा, 20 अप्रैल से मेरठ सहित पश्चिमी यूपी में लू का अलर्टbr #38 degree pahucha para #Up me mausam ko lekar #High alertbr मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र में 20 अप्रैल से लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20 अप्रैल से जिले में गर्म धूल भरी आधी चलेगी। हालांकि तापमान में अभी से वृद्धि होने लगी है। मेरठ में आज दोपहर को तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान समान्य से तीन डि ग्री अधिक और न्यूनतम सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। गर्मी के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। धीरे—धीरे बढ रहे तापमान के चलते मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ गया है।


User: Patrika

Views: 13

Uploaded: 2021-04-10

Duration: 03:37