सस्ता सोने का लालच देकर ठगी करने वाले पांच ठग गिरफ्तार

सस्ता सोने का लालच देकर ठगी करने वाले पांच ठग गिरफ्तार

सस्ता सोने का लालच देकर ठगी करने वाले पांच ठग गिरफ्तारbr #Sasta sone ka lalach dekar #Thagi karne wale #Giraftarbr बिजनौर।सस्ता सोना देने के नाम पर ठगी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश करते हुए आज पुलिस ने 15 हज़ार के इनामी 5 अभियुक्तों को पकड़ा है। इन ठगों के द्वारा काफी समय से सोने का लालच देकर सोना व्यापारियों को रुपयों के साथ बुलाकर उनसे तमंचे के बल पर रुपए लूटने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने आज इन सभी ठगों को जनपद के नूरपुर थाने के धामपुर रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नकली सोने के आभूषण सहित अवैध तमंचा बरामद किए है।


User: Patrika

Views: 5

Uploaded: 2021-04-12

Duration: 02:19

Your Page Title