मतदाताओं को रुपये बांट रहे थे प्रत्याशी, पुलिस अधीक्षक ने रँगेहाँथ पकड़ा

मतदाताओं को रुपये बांट रहे थे प्रत्याशी, पुलिस अधीक्षक ने रँगेहाँथ पकड़ा

मतदाताओं को रुपये बांट रहे थे प्रत्याशी, पुलिस अधीक्षक ने रँगेहाँथ पकड़ाbr #Matdatao ko #paise bant rahe the #pratyashi br भदोही जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के 2 प्रत्याशियों को पुलिस ने रंगेहाथ मतदाताओं को रुपए बांटते पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की सूचना पर यह कार्रवाई की है। दोनों प्रत्याशियों के पास से पुलिस ने 58600 रुपये बरामद किए हैं। भदोही जनपद में पहले चरण में पंचायत के चुनाव होने हैं 15 अप्रैल को मतदान होगा ऐसे में कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो लोगों में रुपए तक बांट रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 8 में 2 प्रत्याशियों के द्वारा बड़े पैमाने पर रुपए बांटे जा रहे हैं।


User: Patrika

Views: 40

Uploaded: 2021-04-13

Duration: 01:38

Your Page Title