आग ने तोड़ी किसानों की कमर, 500 बीघे गेंहू की फसल जलकर राख

आग ने तोड़ी किसानों की कमर, 500 बीघे गेंहू की फसल जलकर राख

आग ने तोड़ी किसानों की कमर, 500 बीघे गेंहू की फसल जलकर राखbr #aag ne odi #Kisano ki kamar #500 bigha gehu jalkar #Khak br ग़ाज़ीपुर जिले के पचोखर गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। आगलगी की घटना पास के गांव कुसुमपुर के पश्चिम सीवान तक पहुंच गई। जिसमें सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल के साथ काट कर रखे हुए गेहूं के बोझ और खलिहानों में जानवरो को चारे के लिए रखे हुए धान के पुवाल भी जलकर राख हो गए। आगलगी की घटना की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।


User: Patrika

Views: 25

Uploaded: 2021-04-15

Duration: 01:41

Your Page Title