पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर उत्साह से भरे प्रत्याशी

पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर उत्साह से भरे प्रत्याशी

पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर उत्साह से भरे प्रत्याशीbr #panchayat chunav #Namankan ko lekar #Utsah se bhare #Pratyashi br बलिया जिले में कल पंचायत चुनाव के नामंकरन के पहले दिन काफी गहमा गहमी देखने को मिली उत्साह से भरे प्रत्याशियों से कलेक्ट्रेट परिसर देर शाम तक भरा रह । नामांकन के पहले दिन जिले के कुल 17 ब्लाकों के 58 वार्डों में 650 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक गहमा-गहमी की स्थिति रही। खबर लिखे जाने तक 650 से अधिक उपर प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया। हालांकि देरशाम तक कलेक्टे्रट में नामांकन करने वालों की भीड लगी रही।


User: Patrika

Views: 21

Uploaded: 2021-04-15

Duration: 05:15

Your Page Title