खेत से मिट्टी लाकर पूजन कर जैविक कृषि जल संरक्षण व पर्यावरण को सुरक्षित रखने संकल्प लिया

खेत से मिट्टी लाकर पूजन कर जैविक कृषि जल संरक्षण व पर्यावरण को सुरक्षित रखने संकल्प लिया

pशाजापुर। शुजालपुर के ग्राम जेठड़ा में भूमि सुपोषण अभियान के तहत खेत से मिट्टी लाकर पूजन कर जैविक कृषि जल संरक्षण व पर्यावरण, को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर खेतों से लाई मिट्टी का हवन-पूजन कर धरती माता की पूजा अर्चना की। पूजा आचार्य पंडित महेशचंद्र ने किया। इसके बाद गायों की पूजा भी की गई। पूजा के उपरांत खेतों से लाई मिट्टी को पुनः किसानों द्वारा खेतों में डाला गया। स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांत नगर इकाई शुजालपुर ने भी भूमि सुपोषण अभियान का आयोजन वार्ड-9 जेलरोड शीतला नगर कलोनी कांकड़ पर हनुमान मंदिर पर किया गया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अशोक पांचाल, शुजालपुर तहसील संयोजक मुकेश पांचाल, तहसील सहसंयोजक राकेश परमार, कन्हैया लाल राठौर, सुनील मालवीय, चंदर बड़ोदिया, सागर सीतलानी उपस्थित थे।p


User: Bulletin

Views: 10

Uploaded: 2021-04-16

Duration: 00:04

Your Page Title