कूड़े के ढेर में अचानक हुआ विस्फोट, मचा हड़कंप

कूड़े के ढेर में अचानक हुआ विस्फोट, मचा हड़कंप

कूड़े के ढेर में अचानक हुआ विस्फोट, मचा हड़कंपbr #kude ki dher me #Achanak visfot #Macha hadkamp br कूड़े के ढेर में अचानक तेज धमाका हो गया।जिससे कूड़ा भर रहे दो पालिका सफाई कर्मी जख्मी हो गये।उन्हें उपचार हेतु भर्ती किया गया। जहा घायलों की हालत गभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल कर रही है। जिले में पहले भी हो चूका है धमाका। कई बार मिल चुके है बम। लेकिन अभी जाँच में नहीं मिला कोई ठोस सबूत। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला मछरटटा चौराहे पर आज सुबह पालिका सफाई कर्मी ट्रेक्टर लेकर कूड़ा भरने पंहुचे। सफाई कर्मी कूड़ा उठा रहे थे तभी अचानक तेज धमाका हुआ।धमाके से फाबड़ा टूटकर देशराज नमकीन दुकान के ऊपर जाकर लगा। वहीं जिस जगह धमाका हुआ उस जगह पर सफेद धुआं छा गया।


User: Patrika

Views: 5

Uploaded: 2021-04-16

Duration: 02:47

Your Page Title