होम आईसोलेटेड मरीजो से नियमो का सख्ती से पालन करवायें

होम आईसोलेटेड मरीजो से नियमो का सख्ती से पालन करवायें

pशाजापुर। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि फीवर क्लिनिक सेन्टर पर सेम्पल देने आए सस्पेक्टेड मरीजो के सेम्पल लेने के साथ ही दवाईयों का किट भी दें तथा उन्हें होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दें। होम आईसोलेटेड मरीजो से नियमो का सख्ती से पालन करवायें।  इसके लिए मरीजो के घर पर बैरिकेट्स लगाए तथा कोरोना पाजिटिव पोस्टर भी लगाए। होम आईसोलेटेड मरीजों पर नजर रखने के लिए स्वयं सेवको एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ से भी सहयोग प्राप्त करें। शादी एवं अन्य समारोह में गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराए।p


User: Bulletin

Views: 16

Uploaded: 2021-04-16

Duration: 00:04

Your Page Title