अखिलेश यादव का होम आइसोलेशन से अनोखा संदेश II कविता के जरिए लगाए एक तीर से दो निशाने

अखिलेश यादव का होम आइसोलेशन से अनोखा संदेश II कविता के जरिए लगाए एक तीर से दो निशाने

कोरोना माहामारी में लोगों का उत्साह बढ़ा रहे हैं पूर्व सीएम br अखिलेश यादव की ये कविता देती है उम्मीद की किरण br हौसलों को मजबूत करता है अखिलेश यादव का संदेश br आइसोलेशन से अखिलेश यादव का अनोखा संदेश br जिसने पढ़ा पूर्व सीएम का संदेश वो हो गया भाव विभोर br देखिए क्या है अखिलेश यादव का कविता के जरिए संदेश br br कोरोना की दूसरी लहर से हालात बदतर दिखाई दे रहे हैं…आम और खास परेशानी से दो चार हो रहे हैं…हालात ऐसे हैं कि हर तरफ सिर्फ और सिर्फ परेशानी ही नजर आ रही है…ऐसे माहौल के बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव का एक संदेश इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अखिलेश यादव के संदेश मे हर किसी का दिल जीत लिया है…अखिलेश यादव ने जो संदेश लोगों को दिया है वो हौसला तो बढ़ाता ही है साथ ही सावधान रहने की सीख भी देता है…आपको बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हैं और फिलहाल होम आइसोलेशन में अपना वक्त गुजार रहे हैं…लेकिन इस बीच भी वो लोगों के अंदर जज्बा और जनून की आग फूंक रहे हैं ताकि लोग हिम्मत न हारे और कोरोना से जंग जीतकर मिसाल बन जाए…इस बीच अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की है और कविता के जरिए लोगों को हिम्मत से काम लेने और सावधान रहने का संदेश दिया है…अखिलेश यादव ने जो कविता शेयर की है वो कविता उदय प्रताप के द्वारा लिखी गई है और कविता कुछ इस तरह से हैं….


User: Media Halchal News

Views: 0

Uploaded: 2021-04-18

Duration: 03:21

Your Page Title