बीजेपी विधायक के भतीजे पर बीडीसी प्रत्याशी के साथ मारपीट व पर्चा फाड़ने का आरोप

बीजेपी विधायक के भतीजे पर बीडीसी प्रत्याशी के साथ मारपीट व पर्चा फाड़ने का आरोप

बीजेपी विधायक के भतीजे पर बीडीसी प्रत्याशी के साथ मारपीट व पर्चा फाड़ने का आरोपbr #bhajpa vidhayak ke #bhatije par laga #Parcha fadne ka aarop br भांवरकोल ब्लॉक में उस वक्त अफरातफरी मच गई । जब नामांकन के अंतिम दिन पूर्व ब्लाक प्रमुख बीडीसी पद के लिए नामांकन करने के लिए ब्लॉक पर जा रहे थे । तभी उन पर और उनकी पत्नी पर हमला कर मारा पीटा गया, और उनका नामांकन फार्म को फाड़ दिया गया । ये आरोप पीड़ित पूर्व ब्लाक प्रमुख लूूटूर राय एवं उनकी पत्नी के द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में लगाया है। उन्होंने अपने तहरीर में मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक अलका राय के भतीजे आनंद राय उर्फ मुन्ना एवं उनके साथियों पर मारपीट और पर्चा फाड़ने का आरोप लगाया है। हालांकि पीड़ित बीडीसी प्रत्याशी लूटूर राय देर शाम तक नामांकन समय से पूर्व दुबारा अपने सभी कागजात को पूरा कर अपना नामांकन पूर्ण कर लिया है।


User: Patrika

Views: 42

Uploaded: 2021-04-19

Duration: 04:01

Your Page Title