कोरोना से मौत: सबने मोड़ा मुंह, मां के शव को ठेले पर लादकर श्‍मशान पहुंचा बेटा

कोरोना से मौत: सबने मोड़ा मुंह, मां के शव को ठेले पर लादकर श्‍मशान पहुंचा बेटा

गोरखपुर, अप्रैल 19: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। राजधानी लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं। रोजाना हजारों नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं, मौतों का का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। स्‍थि‍ति ये हो गई है कि श्‍मशान घाट पर शवों को जलाने के लिए जगह नहीं बच रही है। इस बीच गोरखपुर में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। रव‍िवार को कोरोना संक्रम‍ित 55 साल की एक मह‍िला की इलाज के अभाव में मौत हो गई। सूचना देने के बावजूद स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की टीम नहीं पहुंची। बेटे ने पड़ोस‍ियों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद के लिए तैयार नहीं हुआ। आखि‍रकार बेटे ने मां के शव को अकेले ही कफन में लपेटा और ठेले पर लादकर श्‍मशाम घाट पहुंच गया। यहां उसने अकेले ही मां का अंत‍िम संस्‍कार क‍िया।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 505

Uploaded: 2021-04-19

Duration: 00:59

Your Page Title