प्रवासी मजदूरों के घर वापसी पर सोनू सूद बोले- गांव वाले गांव चले जाएंगे तो शहर वाले शहर कैसे बनाएंगे

1 Views

00:59

मुंबई, 20 अप्रैल: देश की राजधानी दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में लॉकडाउन लगने की वजह से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। कई शहरों के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ लगी है। सैकड़ों की संख्या में लोग बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर जमा हो रहे हैं। ठीक वही नजारा देखने को मिल रहा है, जब पिछले कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन के दौरान दिखा था। इन सब हालातों को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया है। सोनू सूद ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों अपने खर्च पर घर पहुंचाया था और कोरोना मरीजों की हर सम्भव मदद की थी। वो इस साल भी कोरोना मरीजों और जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हुए हैं। सोनू सूद के ताजा ट्वीट से वो दर्द साफ झलक रहा है। सोनू सूद ने लिखा है, ''गांव वाले गांव चले जाएंगे तो शहर वाले शहर कैसे बनाएंगे।''

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024