कन्नौज से BJP सांसद की बदजुबानी II अखिलेश यादव को लेकर की अभद्र टिप्पणी II गाली गलौज का वीडियो वायरल

कन्नौज से BJP सांसद की बदजुबानी II अखिलेश यादव को लेकर की अभद्र टिप्पणी II गाली गलौज का वीडियो वायरल

कन्नौज से बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल br पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर की अभद्र टिप्पणी br माइक पर गाली गलौज करते दिखे बीजेपी सांसद br वीडियो वायरल होने के बाद मचा सियासी हड़कंप br बीजेपी सांसद के वीडियो को देख सपा नेता आगबबूला br सपा नेताओं का ठनका माथा तो दी सांसद को खुली चुनौती br बयानों की गर्मी से कन्नौज का पारा दिख रहा है हाई br br इत्र नगरी कन्नौज में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो में कन्नौज के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक जमकर बीजेपी के संस्कारों और अलंकारों का बखान कर रहे हैं…सांसद जोश में ऐसे आए कि माइक से पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर एक के बाद एक अभद्र टिप्पणियां कर डाली साथ ही गाली गलौज भी किया…बात करेंगे कि सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद सपा नेताओं ने क्या कहा लेकिन पहले सांसद सुब्रत पाठक के कन्नौज कांड का पाठ सुनिए…तो सुना आपने सुब्रत पाठक जहां अखिलेश यादव को लेकर अभद्र टिप्पणयां कर रहे हैं वहीं सोनियां गांधी को लेकर भी बदजुबानी कर बैठे…जब ये वीडियो सोशल मीडिया की सैर करता हुआ सपा नेताओं तक पहुंचा तो फिर सपा नेताओं का पारा चढ़ा दिखाई दिया…मामले पर सपा नेताओं ने सुब्रत पाठक को खुली चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो अखिलेश यादव के सामने आकर डिबेट करे…सपा नेताओं की माने तो अखिलेश यादव तो दूर सपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता बीजेपी सांसद को नानी याद दिला देगा…दोनों ही तरफ से वीडियो को लेकर जमकर गहमा गहमी देखने को मिल रही है और ये गहमा गही इत्र नगरी की सियासी तपिश को और बढ़ा रही है…बीजेपी सांसद के वायरल वीडियो की सियासी दिशा और दशा क्या होगी वो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल तो हालात सियासी टकराव वाले बने हुए हैं…ब्यूरो रिपोर्ट br ——-br br br br br


User: Media Halchal News

Views: 0

Uploaded: 2021-04-21

Duration: 03:50

Your Page Title