वैक्सीन के दाम पर बोले बीजेपी विधायक II तुम तो डकैतों से भी बदतर हो !

वैक्सीन के दाम पर बोले बीजेपी विधायक II तुम तो डकैतों से भी बदतर हो !

KZQ1589589br ———br br br कोरोना वैक्सीन के दामों को लेकर छिड़ी तकरार br बीजेपी विधायक ने मामले पर उठाई अपनी आवाज br विधायक ने कहा तुम तो डकैतों से भी बदतर हो br विधायक ने PM, CM को टैक करके किया ट्वीट br विधायक के ट्वीट के बाद बीजेपी में ही मचा हड़कंप br विधायक के ट्वीट के बाद विपक्षी दलों ने भी उठाए सरकार पर सवाल br br br देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केन्द्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगवाने का ऐलान कर दिया…एक मई से टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जायेगा…इसी बीच कोविशील्ड की तरफ से वैक्सीन की कीमतों का ऐलान कर दिया गया…जिसके बाद गोरखपुर से बीजेपी विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने वैक्‍सीन कीमत को लेकर सवाल उठाया है…विधायक ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि वैक्‍सीन कोविशील्‍ड को जिन कीमतों पर भारत सरकार, राज्‍य सरकार और आम नागरिकों को उपलब्‍ध कराने की बात कही गई है उसमें बड़ी विसंगति है…बीजेपी विधायक ने सेरम इंस्टीट्यूट इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला को कहा है कि तुम तो डकैतों से भी बदतर हो…सरकार को तुम्हारी फैक्टरी का एपिडेमिक ऐक्ट में अधिग्रहण कर लेना चाहिए…पेशे से चिकित्सक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने अगले ट्वीट में लिखा है कि भारत सरकार को ये वैक्‍सीन दो सौ रुपए, राज्‍य सरकार को चार सौ और जनता को छह सौ रुपए में दी जाएगी…कंपनी ने वैक्‍सीन की लागत 220 रुपए बताई है…जब कंपनी भारत सरकार को 200 रुपए में वैक्‍सीन दे सकती है तो जनता को छह सौ रुपए में क्‍यों देगी? क्‍या इस संकट काल में वैक्‍सीन से कमाई की सीमा नहीं तय होनी चाहिए? पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन को टैग करते हुए उन्‍होंने लिखा कि ऐसी फैक्‍ट्री का एपिडेमिक ऐक्ट में अधिग्रहण कर लेना चाहिए…विधायक ने कहा कि संकट काल में आखिर इन्‍हें कितना प्राफिट मार्जिन चाहिए? बता दें कोरोना से जंग के लिए वैक्सीनेशन के अभियान को सरकार ने तेज करते हुए 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने का निर्णय लिया है…केन्द्र सरकार ने फैसला किया है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपने कुल उत्पादन का 50 फीसदी हिस्सा राज्य सरकारों को देंगी, जबकि आधी खेप खुले बाजार में पहले से तय कीमत पर बेच सकेंगी…यही नहीं राज्य सरकारें अपनी जरूरत के हिसाब से सीधे कंपनियों से वैक्सीन की खरीद कर सकती हैं…लेकिन अब कीमतों को लेकर सवाल उठने लगे हैं और बीजेपी विधायक ने जिस तरह से सवाल उठाए हैं वो अब सुर्खियों में छआए हुए हैं…ब्यूरो रिपोरे्ट br br ———br br केंद्रीय मंत्री का शर्मनाक व्यवहार br मदद मांग रहे तीमारदार को दी धमकी br ऑक्सीजन मांग रहा था पीड़ित व्यक्ति br केंद्रीय मंत्री पीड़ित पर भड़के और कहा ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा br वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल br br एक तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है दूसरी तरफ जिनसे मदद की उम्मीद की जा रही है उनका चौंकाने वाला चेहरा सामने आ रहा है…जो माननीय वोट के लिए आवाम के सामने हाथ जोड़े घूमते थे आज कुर्सी की अकड़ में उसी आवाम को दो लगाने की धमकी दे रहे हैं…केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोरोना पीड़ित मरीज के परिजन को थप्पड़ मारने की धमकी दी…उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वो ऑक्सीजन की मांग कर रहा था…देखिए केंद्रीय मंत्री के शर्मनाक व्यवहार का ये वीडियोbr br बाइट-br br ये वीडियो मध्य प्रदेश के दमोह कोविड सेंडटर का है…वीडियो देख लिया है तो अब समझ भी लो कि अगर इन सफेदपोश तथाकथित जनहितकारी और जनप्रतिनिधियों से आप अगर मदद मांगने पहुंचे तो आपक


User: Media Halchal News

Views: 1

Uploaded: 2021-04-22

Duration: 02:54