सैफई मेडिकल कॉलेज में जिसका डर था वही हुआ II शिवपाल सिंह ने पहले ही लिखा था पत्र और जताई थी चिंता !

सैफई मेडिकल कॉलेज में जिसका डर था वही हुआ II शिवपाल सिंह ने पहले ही लिखा था पत्र और जताई थी चिंता !

br जिसका बात का डर था सैफई में वही हुआ br शिवपाल सिंह यादव ने जो डर जताया वो सच हो गयाbr सैफई मेडिकल कॉलेज में फूटा कोरोना बम br करीब 75 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले br 8 डॉक्टरों को भी कोरोना ने चपेट में लिया br क्या ये है मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का असर ? br br br कोरोना का कहर व्यापक होता जा रहा है और ऐसे में हालात बिगड़ते जा रहे हैं…ताजा मामला सैफई मेडिकल कॉलेज का है…जहां कोरोना बम फूटने के बाद हड़कंप मच गया…मेडिकल कॉलेज कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सबसे बड़ा हॉट स्पॉट के रूप मे तब्दील हो गई है…कोरोना संक्रमण की गुरुवार को आई रिर्पोर्ट में इटावा में 191 कोरोना पॉजीटिव पाए गए, इनमें से 75 केस अकेले सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ही हैं…यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 200 के लगभग ऐसे केस चल रहे हैं…गुरुवार को करीब आधा दर्जन से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं…इनमें डॉ. अमित सिंह, डॉ. गौरव जैन, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. सुयश अग्रवाल, डॉ. शशि, डॉ. शालिनी, डॉ. विशाल सिंह शामिल हैं…अभी तक शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी में सबसे अधिक मामले निकल कर सामने आए थे… लेकिन गुरुवार को कोरोना के 191 नए केस आए उनमें अकेले 96 मरीज सैफई क्षेत्र के पाए गए हैं…सैंपलिग प्रभारी डॉ.


User: Media Halchal News

Views: 1

Uploaded: 2021-04-24

Duration: 03:19

Your Page Title