योगी की धमकी पर बोले अखिलेश यादव II आंखें खोलिए मान्यवर, तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं

योगी की धमकी पर बोले अखिलेश यादव II आंखें खोलिए मान्यवर, तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं

br योगी सरकार के बयान पर अखिलेश यादव का वार br CM का एक बयान और सपा बीजेपी आमने-सामने br कोरोना पर हो रही बयानबाजी को सरकार ने बताया अफवाह br अखिलेश यादव ने सरकार के बयान पर किया सीधा कटाक्ष br योगी सरकार के बयान पर अखिलेश ने उठाए सवाल br अखिलेश यादव के वार पर बीजेपी ने भी किया पलटवार br सोशल मीडिया पर छिड़ा दोनों दलों के नेताओं में युद्ध br br उत्तर प्रदेश सरकार का एक बयान अब प्रदेश की सियासत में बहस का नया मुद्दा बन गया है…और प्रदेश के दो बड़े दल और उनके नेता अब आमने सामने हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जिससे प्रदेश में सियासी बवाल छिड़ा हुआ है…योगी सरकार की तरफ से ऑक्सीजन की किल्लत और दवाओं की कमी के संदेशों को अफवाह करार देने और उनको रोकने का बयान जबसे सामने आया है तब से समाजवादी पार्टी के नेताओं का पारा हाई दिखाई दे रहा है…सपा नेताओं का साफ कहना है कि लोगों की आवाज को पाबंद करने का सरकार का ये नया हथकंडा है जबकि सरकार के खुद के नेता ऑक्सीजन की कमी को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं और सरकार ऐसा रवैया अपनाकर हकीकत को सामने आने से रोकने का प्लान बना रही है जबकि सरकार की कोशिश होनी चाहिए कि ऐसी खबरों पर संज्ञान लेकर लोगों तक मदद पहुंचाई जाए…मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उप्र के ज़िम्मेदार पद पर बैठे लोग गैर-ज़िम्मेदार बयानबाज़ी न करें और लोगों की संपत्ति ज़ब्त करने की धमकी से जनता का मुँह बंद करने की कोशिश न करें. अफ़वाह भाजपा सरकार फैला रही है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है. सड़कों की तस्वीर झूठ नहीं बोलती...


User: Media Halchal News

Views: 0

Uploaded: 2021-04-25

Duration: 03:29